Translate

Monday, 6 January 2014

Something ABOUT DELHI..घने कोहरे से दिल्ली में कोहराम, 46 ट्रेनें लेट, 150 से अधिक उड़ानों पर असर और भी......

देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर घने कोहरे की गिरफ्त में है. कोहरे की वजह से रात को विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई थी. 

फिलहाल इसमें सुधार हुआ है लेकिन कोहरा ट्रैफिक को लेकर परेशानी पैदा कर रहा हैमौसम विभाग के मुताबिक ये सीजन का सबसे घना कोहरा है. कोहरे का असर उड़ानों और ट्रेनों के आवागमन पर भी पड़ा है. रात को कई घंटे तक कई उड़ानें ठप रहीं.

 रविवार रात आठ बजे से लेकर आज सुबह 9 बजे तक कुल मिलाकर 91 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा जबकि 50 को डायवर्ट करना पड़ा. 46 ट्रेनें देर से चल रही हैं और दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं.. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज पूरे दिन ऐसा ही घना कोहरा होगा.


No comments:

Post a Comment